गोरखपुर की बड़ी खबरें: कोरोना के कारण स्कूल फिर बंद, गैंगस्टर को भेजा गया जेल

Gorakhpur

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। चार अप्रैल के बाद स्कूल खुलने पर बच्चे अगली कक्षा में करेंगे पढ़ाई। जिले के परिषदीय स्कूलों में नया सत्र चलाने के संबंध में तैयारियां पूरी।

कोरोना वायरस के चलते स्कूल बंद, विद्यार्थीयों को मिलेगा प्रमोशन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सरकार ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया है। चार अप्रैल के बाद स्कूल खुलने पर बच्चे अगली कक्षा में करेंगे पढ़ाई। जिले के परिषदीय स्कूलों में नया सत्र चलाने के संबंध में तैयारियां पूरी। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जिले के 2500 से अधिक परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले 3.19 लाख बच्चों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने नए सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में शासन का आदेश पहले ही मिल चुका है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बच्चों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यदि बच्चा परीक्षा में कम अंक हासिल करता है तो उसके लिए रेमिडियल कक्षाएं चलाई जाएंगी। सत्र 2020-21 में कोविड की वजह से 11 महीने तक स्कूल बंद रहे। जुलाई में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं, मगर मोबाइल या नेटवर्क के अभाव में इसकी पहुंच सभी बच्चों तक नहीं हो सकी। लगभग 50 हजार बच्चों को ही ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ मिला। मार्च में शासन के निर्देश पर कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ। वर्ष पर्यंत बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के चलते शासन ने बच्चों को प्रमोट करने का फैसला लिया है।

बिना मास्क के घूमने वालों को दी गई सख्त चेतावनी

वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे चरण में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार सड़कों पर बिना मास्क लगाए हुए लोगों के खिलाफ  विभाग ने अभियान चलाना शुरु कर दिया। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासी कटरा चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद के नेतृत्व में उनकी टीम ने सड़क पर चल रहे बिना मास्क के लोगों के खिलाफ अभियान चलाया और चेतावनी दिया कि यदि दोबारा बिना मास्क के सड़कों पर देखे गए तो उनके  खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों का चालान भी किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क का उपयोग हमेशा करते रहें।

इसे भी पढ़ें: तानाशाह किम जोंग के देश में हो रही दवाइयों और जरूरी सामानों की किल्लत, प्योंगयांग में 290 से कम विदेशी नागरिक बचे 

गैंगस्टर का आरोपी प्रदीप सिंह भेजा गया जेल

मल्हीपुर निवासी प्रदीप सिंह को गीडा पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया टॉप 10 बदमाशों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले गैंगस्टर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रदीप सिंह पर हत्या, रंगदारी, गैंगस्टर एक्ट इत्यादि के साथ-साथ 60 और मुकदमें कई थानों में दर्ज है। बोक्टा तिराहे से बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक प्रदीप सिंह पर गैंगस्टर का मुकदमा चल रहा था और वह काफी दिनों से फरार था गैंगस्टर एक्ट 14( एक )के तहत आरोपी प्रदीप सिंह की संपत्ति को पुलिस विभाग द्वारा जब तक किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के चिड़ियाघर में 125 पशुओं की हुई मौत, तीन साल में सबसे कम मृत्युदर 

 

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का मुफ्त सैर प्रशासन द्वारा कराया जाएगा

जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 3.19 विद्यार्थियों को शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान का मुफ्त सैर प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉ एच राजामोहन और बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि 121 एकड़ में फैले इस प्राणी उद्यान में  विभिन्न प्रकार के जानवरों को देखकर बच्चों में एक अलग सा रोमांच जाग उठेगा और जिन जानवरों को बच्चे किताबों के द्वारा चित्रों में केवल देख पाते थे उन्हें प्रत्यक्ष देखकर काफी खुशी का अनुभव होगा। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अभी विद्यालय 4 अप्रैल तक बंद है। विद्यालय खुलने के उपरांत बच्चों के दो- दो समूह को चिड़ियाघर का दीदार कराने का काम बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा  किया जाएगा  विद्यालयों का चयन और बच्चों को लाने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग ने उठाई है। शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान में नि:शुल्क भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों को बब्बर शेर पटौदी ,शेरनी मरियम ,बाघ मैलानी ,तेंदुआ नारद ,दरियाई घोड़ा लक्ष्मी ,और जय समेत 154 वन्यजीवों को देखने का मौका मिलेगा जो कि विद्यार्थियों के लिए एक नया रोमांच पैदा करेगा।

नगर निगम गोरखपुर के उपसभापति  ने मेयर को सौंपा ज्ञापन

उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने जानकारी दी कि फागिंग और सैनिटाइजिंग मशीन खराब पड़ी है जिससे मच्छर उन्मूलन का अभियान धीमा पड़ गया है। मेयर सीताराम जायसवाल को ज्ञापन मिलते ही उन्होंने नाराजगी जताई है और शहर में रोजाना बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए सैनिटाइजर और फागिंग मशीन के तुरंत मरम्मत कराने का आदेश भी दे दिया है। मेयर ने मशीनों में आई खराबी और उसकी शिथिलता के चलते कार्य अवरुद्ध होने  की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारी को बताया और मशीनों की मरम्मत होने के उपरांत सैनिटाइजेशन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि बीते  बृहस्पतिवार को गोरखपुर शहर में करो ना के कुल 64 केस पाए गए हैं

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़