बीजेपी ने 2009 में किया था निराश, 2020 में JDU से भी नहीं मिला मौका, पूर्व सिपाही से कैसे पिछड़ गए गुप्‍तेश्‍वर पांडेय

Gupteshwar Pandey
अभिनय आकाश । Oct 10 2020 1:44PM

एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी के खाते में गई बक्सर विधानसभा सीट पर पार्टी ने पुलिस के पूर्व सिपाही परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दिया है। राजनेता लुक में नजर आने वाले पांडेय ने टिकट ना मिलने पर भावुक अंदाज में बस इतना ही कहा कि राजनीति की कुछ मजबूरियां होती हैं, नीतीश किसी को ठगते नहीं हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में शह-मात का खेल जारी है। साथ ही कई सियासी धुरंधरों के भी मात खाने का खेल जारी है। अपनी राजनीति चमकाने के लिए वीआरएस लेकर जदयू का दामन थामने वाले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी इसी सियासी मोहरे का शिकार हो गए। जोर-शोर से चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को इस बार चुनाव के लिए टिकट नहीं मिला है। वैसे ऐसा दूसरी बार है जब उन्हें सियासी खेल में मात मिली है। इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी उनके बीजेपी के टिकट पर बक्सर सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी थी। लेकिन बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता लालमुनि चौबे बक्सर सीट को लेकर अड़ गए थे। नतीजा उन्हें उस बार भी सियासी रण में उतरने में सफलता नहीं मिल पाई थी। उसी वक्त नीतीश सरकार ने उन्हें बिहार का डीजीपी बना दिया था। लेकिन इस घटनाक्रम के ग्यारह साल बाद भी गुप्तेश्वर पांडेय टिकट लेने की रेस में मात खा गए। इस बार उन्हें एक पूर्व सिपाही से मात खानी पड़ी। 

इसे भी पढ़ें: सहानुभूति की लहर पर होकर सवार, चिराग लगा सकते हैं LJP की चुनावी नैया पार

एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी के खाते में गई बक्सर विधानसभा सीट पर पार्टी ने पुलिस के पूर्व सिपाही परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दिया है। वर्दी छोड़ कुर्ता-पायजामा पहनकर राजनेता लुक में नजर आने वाले पांडेय पूरी तैयारी में लगे थे लेकिन टिकट ना मिलने पर भावुक अंदाज में बस इतना ही कहा कि राजनीति की कुछ मजबूरियां होती हैं, नीतीश किसी को ठगते नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: नीतीश, सुशील मोदी, तेजस्वी ने पासवान को दी श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि बीजेपी के गढ़ रहे बक्सर सीट का फिलहाल कांग्रेस के विधायक मुन्ना तिवारी नेतृत्व कर रहे हैं। बीजेपी के उम्मीदवार चुने गए परशुराम चतुर्वेदी के बारे बात करे तो बिहार पुलिस से वीआरएस ले चुके हैं। साल 1994 में परशुराम चतुर्वेदी बिहार पुलिस में हवलदार के तौर पर मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे। 26 साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़ दी। उनकी गिनती बक्सर में बीजेपी के बड़े और पुराने नेताओं में होती है। परशुराम चतुर्वेदी पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रांतीय नेता रह चुके हैं। साथ ही कई जिलों के चुनाव का भी काम देख चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़