गुजरात चुनाव: जेडीयू के लिए प्रचार नहीं करेंगे नीतीश कुमार

Bihar CM Nitish Kumar to skip Gujarat assembly elections

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आर सी पी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने नहीं जाएंगे।

पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आर सी पी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की उपस्थिति में पटना के एक अणे मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर संपन्न पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद जदयू के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अभीतक उनकी पार्टी के कुल 52 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने नहीं जाएंगे। नीतीश के गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने नहीं जाने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि वहां जिन्हें पूर्व में हमारी पार्टी की कमान सौंपी गयी थी वे जदयू छोड चुके हैं पर पार्टी का वहां बेस था और जदयू से जुडे लोगों की इच्छा थी कि हम वहां चुनाव लडे इसलिए अपनी तैयारी के रूप में वहां चुनाव लडने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि गुजरात में राजग की ही सरकार है और जबकि अभी वहां हमारी कोई तैयारी नहीं है, मुख्यमंत्री जी को वहां चुनाव प्रचार के लिए ऐसे में कैसे भेजा जाए। जदयू के गुजरात विधानसभा चुनाव में 'वोट कटवा' उम्मीदवार उतारने के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि जो भी उनपर ऐसा आरोप लगा रहे हैं उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है कि हमारे पास वहां वोट है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) का पहला लक्ष्य है कि पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है। पहले भी जदयू राष्ट्रीय पार्टी थी और आज भी हमारा यह पहला लक्ष्य है।

सिंह द्वारा यह बताए जाने कि उनकी पार्टी ने प्रदेश के कुल 62470 मतदान केंद्रों में से 31 हजार पर मतदान केंद्र स्तर का एजेंट बहाल कर दिया है, बिहार विधानसभा के मध्यावधि चुनाव की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विधानसभा के मध्यावधि चुनाव की बात नहीं। यह पूछे जाने पर कि क्या आप लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव चाहते हैं, उन्होंने कहा चाहने की बात नहीं हम अपनी तैयारी इसलिए पूर्व से कर रहे हैं किसी तरह का चुनाव आने पर यह नहीं लगे कि हम तैयार नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़