Bihar Election 2025 । प्रधानमंत्री मोदी का 'जंगलराज' पर हमला, गिनाईं 'डबल इंजन' सरकार की उपलब्धियां

प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा और कटिहार में कांग्रेस-आरजेडी पर 'जंगलराज' के मुद्दे पर हमला बोला और महागठबंधन में फूट की भविष्यवाणी की। उन्होंने बिहार के तीव्र विकास के लिए 'डबल इंजन' सरकार की आवश्यकता पर जोर देते हुए केंद्र की आवास योजनाओं की सफलताओं को उजागर किया। पीएम ने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता से आशीर्वाद मांगा।
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा और कटिहार में विशाल चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राजद (RJD) पर जमकर निशाना साधा और बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
पीएम के राजद और कांग्रेस पर तीखे वार
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद में गहन अंदरूनी मतभेद हैं, जो उनके चुनावी पोस्टरों में भी साफ झलकते हैं। राजद अपने पुराने चेहरों को छिपा रही है, जिन्होंने बिहार में जंगलराज का दौर लाया था।
मोदी ने सीधे तौर पर सवाल उठाया, 'जिन्होंने बिहार में जंगलराज लाया, पोस्टर से उनकी तस्वीर गायब है। पिता का नाम छिपाने में शर्म क्यों? आखिर वह कौन सा पाप है जिसे छुपाना पड़ रहा है।'
उन्होंने महागठबंधन में अविश्वास का जिक्र करते हुए कहा कि राजद के नेता जो घोषणाएं करते हैं, कांग्रेस उन्हीं पर विश्वास नहीं करती। राजद के घोषणा पत्र पर कांग्रेस की चुप्पी इसका प्रमाण है। मीडिया के पूछने पर कांग्रेस नेता बोलते हैं कि 'राजद वाले बताएंगे।'
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 'नामदार' नेता ने छठ पूजा को 'ड्रामा' बताकर बिहार की संस्कृति का अपमान किया, ताकि बिहार के लोगों का गुस्सा राजद पर उतरे और महागठबंधन में फूट पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से बाहर के कांग्रेस नेता बिहार और बिहारियों को गाली देते हैं, और पार्टी उन्हें प्रचार के लिए बुलाकर राजद का नुकसान करवाना चाहती है। मोदी ने भविष्यवाणी की, 'बिहार चुनाव के बाद राजद और कांग्रेस के बीच गालियां चलेंगी।'
इसे भी पढ़ें: अब कम हाजिरी के कारण किसी लॉ छात्र को परीक्षा से नहीं रोका जाएगा, दिल्ली हाईकोर्ट ने BCI को नियम समीक्षा का दिया निर्देश
पीएम ने विकास के लिए 'डबल इंजन' की वकालत की
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के निरंतर विकास के लिए 'डबल इंजन' की सरकार को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने केंद्र सरकार की पक्के घर देने वाली योजना का उदाहरण दिया। मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को पक्के मकान दे रही है, लेकिन जहां एनडीए की सरकार नहीं है, वहां यह योजना डब्बे में बंद है।
उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में एनडीए की सरकार है, वहां तेजी से मकान बन रहे हैं। इसलिए बिहार को इस विकास की गति को बनाए रखने के लिए एनडीए का आशीर्वाद चाहिए।
अन्य न्यूज़












