ऐतिहासिक पल! बिहार NDA में नई सरकार का गठन, चिराग का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर जोर

Chirag Paswan
ANI
अंकित सिंह । Nov 20 2025 2:51PM

नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की नई बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर चिराग पासवान और अन्य नेताओं ने "बिहार पहले, बिहारी पहले" के नारे को प्राथमिकता देने की बात कही, जो प्रदेश के विकास के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के विज़न और नीतीश कुमार के अनुभव का लाभ उठाकर, सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने तथा 'विकसित बिहार' के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

बिहार में एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर, लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान की माँ रीना पासवान ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह समारोह एक "ऐतिहासिक क्षण" है और कहा कि उनके बेटे के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है। रीना पासवान ने एएनआई से कहा कि मैं बहुत खुश हूँ। एक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह हुआ है। चिराग पासवान के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश के रिकॉर्ड पर तेजस्वी की बधाई, नई सरकार से बताई ये बड़ी उम्मीद

चिराग पासवान ने भी इसी भावना को दोहराते हुए इसे एक "बड़ी ज़िम्मेदारी" बताया और कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विज़न और नीतीश कुमार के अनुभव के आधार पर "बिहार पहले और बिहारी पहले" को प्राथमिकता देगी। पासवान ने कहा कि यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है। मेरी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विज़न और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव के साथ बिहार पहले और बिहारियों पहले रखने के लिए काम करेगी। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने आज गांधी मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हज़ारों समर्थक मौजूद थे। भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास) और कई अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने इस समारोह को "ऐतिहासिक" बताते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि बिहार की जनता से मिले प्रचंड जनादेश के बाद नई सरकार पर बड़ी ज़िम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें: नीतीश के मंत्रिमंडल का जातिगत गणित: अगड़ा, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित... किसे मिला कितना प्रतिनिधित्व?

नए मंत्रियों ने भी आभार और प्रतिबद्धता व्यक्त की। जदयू की लेशी सिंह ने कहा कि वह बिहार के विकास के लिए "पूरी ताकत" से काम करेंगी, जबकि श्रवण कुमार ने "विशाल जनादेश" के लिए लोगों का धन्यवाद किया और सभी वादों को पूरा करने का वादा किया। भाजपा मंत्री राम कृपाल यादव ने एनडीए के विकास एजेंडे के अनुरूप "विकसित बिहार" के लिए काम करने का संकल्प लिया। जदयू की लेशी सिंह ने कहा, "मुख्यमंत्री ने मुझ पर फिर से अपना विश्वास जताया है और मैं बिहार के विकास के लिए पूरी ताकत से अपना योगदान दूँगी। मैं मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ।" श्रवण कुमार ने कहा, "मैं बिहार की जनता को भारी जनादेश देने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए काम करेंगे।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़