Bihar: आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 7 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ, दिलीप जयसवाल का इस्तीफा

Nitish cabinet
ANI
अंकित सिंह । Feb 26 2025 12:22PM

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से होगा और सूत्रों का कहना है कि नई कैबिनेट में 7 मंत्री शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात में बीजेपी और जेडीयू के बीच कैबिनेट विस्तार पर सहमति बन गई है।

बिहार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि वह मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। 'एक व्यक्ति, एक पद' वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।

इसे भी पढ़ें: Bihar: जेपी नड्डा से मिले नीतीश कुमार, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

उनके इस्तीफे की घोषणा कैबिनेट विस्तार पर चर्चा के बीच हुई है। बिहार की राजनीति में यह घटनाक्रम बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले सामने आया है, जो शुक्रवार से शुरू होने वाला है। बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से होगा और सूत्रों का कहना है कि नई कैबिनेट में 7 मंत्री शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाकात में बीजेपी और जेडीयू के बीच कैबिनेट विस्तार पर सहमति बन गई है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े बिहार बीजेपी द्वारा तय किए गए नामों की सूची लेकर आज दिल्ली जाएंगे, उन्होंने बताया कि दिल्ली से नाम फाइनल होने के बाद उन नामों को सीएम के पास भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Bihar: PM मोदी का लालू यादव पर बड़ा हमला, बोले- जंगलराज वालों को हमारी आस्था से नफरत है

बिहार विधान सभा के कुल सदस्यों की संख्या के अनुसार अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं। फिलहाल कैबिनेट में कुल 30 सदस्य हैं। इस तरह 6 मंत्रियों की जगह अभी भी खाली है। नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से दो उपमुख्यमंत्री समेत कुल 15 मंत्री हैं। जबकि मुख्यमंत्री सहित कुल 30 मंत्री हैं, जिनमें जदयू के 13, हम पार्टी के 1 और एक निर्दलीय मंत्री शामिल हैं। नये मंत्रियों में से 3 या 4 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किये जाने की संभावना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़