बीजद ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई

 social media
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

तत्काल कार्रवाई की जा सके और न केवल मेटा को इन पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए कहा जाए, बल्कि इन पृष्ठों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाए।

बीजू जनता दल ने पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक और उनके करीबी सहयोगी वी के पांडियन व उनकी पत्नी सुजाता आर कार्तिकेयन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर बुधवार को शिकायत दर्ज कराई और इसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

क्षेत्रीय पार्टी के आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख व पूर्व सांसद अमर पटनायक ने एक्स पर लिखा, ‘‘... इन टिप्पणियों ने ओडिशा के लोगों को बहुत आहत किया है जो नवीन पटनायक कोपरिवार के हिस्से के रूप में प्यार करते हैं। ये टिप्पणियां इतने असंवेदनशील, घटिया और खराब थीं कि मैं बीजद आईटी और सोशल मीडिया सेल के प्रमुख के रूप में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक के समक्ष विरोध और शिकायत दर्ज करने के लिए बाध्य हुआ हूं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके और न केवल मेटा को इन पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए कहा जाए, बल्कि इन पृष्ठों के संचालकों को भी गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाए।’’

उन्होंने कहा, अगर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो मुझे और ओडिशा के लोगों को यकीन हो जाएगा कि ये पोस्ट ओडिशा भाजपा और मोहन चरण माझी सरकार के इशारे पर फर्जी हैंडल से शुरू और प्रसारित किए गए थे, ताकि न केवल वीडियो में दिख रहे नेताओं को, बल्कि वास्तव में पूरे ओडिशा के लोगों को आपराधिक मानहानि, सार्वजनिक आक्रोश और असामंजस्य और मानसिक तनाव का सामना करना पड़े...।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़