पीडीपी से गठबंधन को लेकर भाजपा पर बरसी शिवसेना

[email protected] । Apr 16 2016 5:40PM

शिवसेना ने पीडीपी के साथ भाजपा के गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने ‘‘उन लोगों के साथ हाथ मिलाया है जो घाटी में हिंदू पंडितों के निर्वासन के लिए जिम्मेदार हैं।''''

मुम्बई। शिवसेना ने भाजपा पर जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ उसके गठबंधन को लेकर आज निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी ने ‘‘उन लोगों के साथ हाथ मिलाया है जो घाटी में हिंदू पंडितों के निर्वासन के लिए जिम्मेदार हैं।’’ शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में लिखा है, ‘‘यह हैरानी की बात है कि वे (भाजपा) जो (जम्मू कश्मीर में) हिंदू पंडितों के प्रति चिंता दिखाने की राजनीति कर रहे थे आज राज्य में उन लोगों के साथ हाथ मिलाकर सत्ता में हैं जिन्होंने पंडितों के घाटी से निर्वासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इसके बावजूद, हिंदुओं का आज जम्मू कश्मीर में कोई स्थान नहीं है और स्थिति बदलने के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। देश में हिंदू होना एक अपराध हो गया है और जो हिंदू सत्ता में हैं वे समुदाय के सबसे बड़े शत्रु हैं।’’ गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उस टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए कि पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना पर आतंकवादी हमले का बदला लिया जाएगा, शिवसेना ने कहा कि ‘‘वह दिन कभी नहीं आएगा और इसी तरह से कोई भी हिंदुओं की रक्षा के लिए आवाज नहीं उठाएगा।’’

इसमें लिखा गया है कि आईएसआईएस और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठन इस्लाम के नाम पर हिंसा में लिप्त हो रहे हैं और भारत में रहने वाले हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं। इसके बावजूद देश में ऐसा कोई भी है जिसमें साहस हो कि वह इन आतंकवादी तत्वों के खिलाफ खड़ा हो।

जपा के सहयोगी दल शिवसेना ने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे को धीरे से ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और ऐसे स्वयंभू हिंदुत्ववादी नेता हैं जो हिंदुत्व के समर्थन में बीच बीच में बयानबाजी करते रहते हैं। यद्यपि जब बात आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ संघर्ष की आती है तो डर के छुप जाते हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़