Rahul Gandhi पर भाजपा का प्रहार, कहा, विदेशी धरती से भारत विरोधी बातें करना उनकी पुरानी आदत

भाजपा ने राहुल गांधी के कोलंबिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि वे भारत की प्रगति से ईर्ष्या के कारण लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर 70 सालों तक देश को पिछड़ा रखने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया, जबकि अब भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन गया है। यह बयानबाजी भारत की आर्थिक प्रगति और विपक्षी आलोचना के बीच के तनाव को उजागर करती है।
कोलंबिया में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार और भारतीय लोकतंत्र पर की गई टिप्पणियों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी को 'भारत विरोधी' और देश की प्रगति से 'नफरत' करने वाला बताया।
प्रदीप भंडारी ने आरोप लगाया कि केवल भारत और उसकी प्रगति से नफरत करने वाला व्यक्ति ही विदेशी धरती पर जाकर यह कह सकता है कि भारत अग्रणी नहीं हो सकता।
इसे भी पढ़ें: भारत में लोकतंत्र पर 'हमला सबसे बड़ा खतरा', Rahul Gandhi ने कोलंबिया से मोदी सरकार को घेरा
भंडारी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि इसी मानसिकता के तहत गांधी-वाड्रा परिवार ने 70 साल तक देश को गरीब और पिछड़ा रखने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, 'जब पूरा गांधी-वाड्रा परिवार देखता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो राहुल गांधी ईर्ष्या और नफरत से भारत के लोकतंत्र और प्रगति पर हमला करते हैं।'
भाजपा प्रवक्ता ने आगे दावा किया कि राहुल गांधी का रिमोट कंट्रोल विदेशी ताकतों के हाथ में है और वह 'भारत विरोधी नेता' बन गए हैं।
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's recent statements in Colombia, BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, "Rahul Gandhi is anti-India. Only a man who hates India and its progress can go to a foreign soil and say that India cannot be a leader. Under this mindset,… pic.twitter.com/CRiWHWz0lQ
— ANI (@ANI) October 2, 2025
अन्य न्यूज़











