कन्हैया लाल की हत्या के लिए बीजेपी ने गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- एक समुदाय के कट्टरपंथियों के प्रति बरती जा रही नरमी

Rajyavardhan Singh Rathore
@BJP4India
अभिनय आकाश । Jun 29 2022 2:14PM

राठौर ने कहा कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है, एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरा देश में आक्रोश है। राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्याकांड कहते हैं।

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया है। राजस्थान के विपक्षी दल बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस नीत अशोक गहलोत सरकार पर कट्टपंथी मुसलमानों के तुष्टीकरण का आरोप लगाया है। जयपुर से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वर्तमान में राजस्थान में लोगों के अंदर असुरक्षा की भावना है। लेकिन कानून के तहत शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण बनाए रखना बहुत जरूरी है। हम सबकी संवेदनाएं कन्हैलालाल जी के साथ हैं। पूरा देश आज कन्हैयालाल जी के परिवार के साथ है। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर दर्जी हत्या कांड पर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान? चारों तरह हो रही है कमेंट की चर्चा

राठौर ने कहा कि कल की जो उदयपुर में घटना हुई है, एक आतंकी हमले में कन्हैयालाल व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई, इससे पूरा देश में आक्रोश है। राजस्थान के साधारण लोगों में असुरक्षा की भावना भी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्याकांड कहते हैं। जब कोई हत्याकांड का वीडियो बनाता है और उसे वायरल करता है, ये सामान्य विवाद में नहीं होता है। ये हत्याकांड नहीं, ये सरेआम आतंकी हमला है। ये पूरे समाज को आतंकित करने के लिए ऐसी कार्रवाई की गई है। जब त्योहार होते हैं, तब अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग कानून बनाएं जाते हैं। एक समुदाय के ऊपर त्योहारों पर अंकुश लगाया जाता है, उसी के साथ-साथ जब दूसरे समाज के त्योहार होते हैं तो उन्हें खुली छूट दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: धार्मिक कट्टरता की चादर ओढ़ कर उदयपुर में निर्मम हत्या! ममता बनर्जी- राहुल गांधी, केजरीवाल ने की वारदात की निंदा

बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले 6 महीने के अंदर एक भी सप्ताह ऐसा नहीं गया जब राजस्थान के अंदर आतंकी, जिहादी घटनाएं नहीं हुई हों। इसके लिए पूर्ण रूप से राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है। राजस्थान की राज्य सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में जिस प्रकार से कार्रवाई की है, पूरी तरह से राज्य सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार है। ये अपने आप में एक अलग घटना नहीं है, ऐसी घटनाएं बार-बार राजस्थान में हो रही हैं, ऐसे आतंकी संगठन राजस्थान में पनप रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़