भाजपा टोंक में पायलट के सामने यूनुस खान को उतार सकती है

bjp-can-withdraw-younus-khan-in-front-of-pilot-in-tonk
[email protected] । Nov 19 2018 10:49AM

भाजपा सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में टोंक से वर्तमान विधायक अजीत सिंह मेहता की जगह यातायात मंत्री और डीडवाना से विधायक यूनुस खान को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सामने चुनाव मैदान में उतार सकती है।

जयपुर। भाजपा सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में टोंक से वर्तमान विधायक अजीत सिंह मेहता की जगह यातायात मंत्री और डीडवाना से विधायक यूनुस खान को कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के सामने चुनाव मैदान में उतार सकती है। टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने बताया कि टोंक सीट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के चुनाव मैदान में उतरने के बाद पार्टी रणनीति के तहत उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है। रविवार रात जौनपुरिया ने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने टोंक में बाहरी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है इसलिये रणनीति बदली गई है। टोंक से पार्टी की ओर से यूनुस खान को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है हालांकि इस बारे में आधिकारिक घोषणा अभी होना बाकी है।

खान ने भी टोंक से चुनाव लडने की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें टोंक से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी लेने को कहा गया है। भाजपा ने 11 नवम्बर को जारी पहली सूची में टोंक से मौजूदा विधायक अजीत सिंह मेहता को अपना उम्मीदवार घोषित किया था,उसके बाद कांग्रेस की ओर से जारी 15 नवम्बर को पहली सूची में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को टोंक से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था।सात दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिये सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़