बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन आयोग में दर्ज करवाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत

Kamal nath
सुयश भट्ट । Oct 18 2021 5:17PM

बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लोकायुक्त के अवमानना का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पृथ्वीपुर विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान दूसरा लोकायुक्त बनाने की बात कही थी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले राजनीति गरमा चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में फिर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर कांग्रेस की शिकायत की है।

इसे भी पढ़ें:चुनावी दौरे के दौरान कंप्यूटर बाबा के वाहन का हुआ एक्सीडेंट, बाबा ने की जांच की मांग 

आपको बता दें कि बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचकर कमलनाथ की शिकायत की है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लोकायुक्त के अवमानना का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पृथ्वीपुर विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान दूसरा लोकायुक्त बनाने की बात कही थी।

इसे भी पढ़ें:सरकार के आदेश की जलाई होली, कर्मचारी मंच के बैनर तले हुआ प्रदर्शन 

दरअसल चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, लोकेंद्र पारासर भी निर्वाचन आयोग में मौजूद रहे। उन्होंने कांग्रेसि के जोबट प्रत्याशी महेश पटेल की भी शिकायत की है। प्रतिनिधि मंडल ने महेश पटेल पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़