नए मिशन पर जुटी बीजेपी, दिल्ली में बनेगी रणनीति, 5-6 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

BJP
ANI
अभिनय आकाश । Dec 3 2022 2:07PM

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन शनिवार को है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव शुक्रवार को खत्म हो रहे हैं, इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति देखी जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 5 और 6 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक की घोषणा की है। इस बैठक मे  2024 के आम चुनावों की राह तय करने के लिए सभी राज्यों से पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। मामले की जानकारी रखने वालों ने कहा है कि नड्डा इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मंगलवार को समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित करने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: G20 से जमेगी धाक, 2024 में फिर से बनेगी बात, ब्रैंड मोदी को कुछ इस तरह और पुख्ता करने की तैयारी में है BJP

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन शनिवार को है और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव शुक्रवार को खत्म हो रहे हैं, इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति देखी जाएगी।  पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।

इसे भी पढ़ें: क्या डिप्टी CM बने घूम रहे हो, अखिलेश का खुला ऑफर, 100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ

साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के प्रभारियों व सह प्रभारियों, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महासचिवों को भी बैठक के लिए बुलाया गया है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय बैठक में सरकार की उपलब्धियों और संगठन को मजबूत करने की जानकारी साझा की जाएगी. इसमें संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़