महाराष्ट्र: सत्ता की खेल में BJP फेल, उद्धव ठाकरे का होगा राजतिलक
राज्य में देवेंद्र फडणवीस नीत नवगठित भाजपा सरकार ने बहुमत साबित करने से पहले ही मंगलवार को इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद शिवसेना राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सरकार बनाने का न्यौता पाने की हकदार हो गई है।
मुंबई। शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में चुना। ठाकरे राज्य के शीर्ष राजनीतिक पद पर पहुंचने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य होंगे। शिवसेना-राकांपा- कांग्रेस ने अपने गठबंधन को ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ नाम दिया है। उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को शिवाजी मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
संजय राउत ने कहा कि हम सभी को आमंत्रित करेंगे, हम अमित शाह को भी आमंत्रित करेंगे।
Sanjay Raut, Shiv Sena, when asked if 'PM Modi will be invited for the swearing-in ceremony of Uddhav Thackeray as the Maharashtra CM: Yes we will invite everyone, we will even invite Amit Shah ji. #Maharashtra pic.twitter.com/oxF6kUTLZA
— ANI (@ANI) November 26, 2019
उद्धव ठाकरे ने कहो कि मैं आप सभी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। मैं अकेला नहीं हूं, लेकिन आप सभी मेरे साथ सीएम हैं। आज जो हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है। हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे। हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से उस महाराष्ट्र में बनाएंगे जिसका सपना छत्रपति शिवाजी महाराज ने देखा था।
Shiv Sena chief and CM candidate of 'Maha Vikas Aghadi', Uddhav Thackeray: I accept the responsibility given by all of you. I'm not alone but you all are CM with me. What has happened today is the actual democracy. Together we will wipe off the tears of farmers in the state. pic.twitter.com/dUtxW3a4nS
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शिवसेना प्रमुख और 'महा विकास संगठन' के सीएम उम्मीदवार उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने राज्य का नेतृत्व करने का कभी सपना नहीं देखा था। मैं सोनिया गांधी और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा दे रहे हैं। मैं देवेंद्र फड़नवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरता। झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है। जरूरत पड़ने पर तुम हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तुम हमें छोड़ दो। आपने हमें दूर रखने की कोशिश की।
Shiv Sena chief & CM candidate of 'Maha Vikas Aghadi', Uddhav Thackeray: I'm ready to answer all questions raised by Devendra Fadnavis. I am not scared of anything. Lies are not part of Hindutva. When needed you hug us and when not needed you leave us. You tried to keep us away. https://t.co/HVrfEdvBZZ
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि 'महा विकास अघडी' के तीन प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलेंगे। 1 दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
NCP Chief Sharad Pawar: Three representatives of 'Maha Vikas Aghadi' will meet the Governor today. Swearing in ceremony to be held at Shivaji Park, Mumbai on 1st December. pic.twitter.com/GihQmlzQTy
— ANI (@ANI) November 26, 2019
मुख्यमंत्री उम्मीदवार और महा विकास अगाड़ी के नेता के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित किया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार उन्हें एक गुलदस्ता भेंट की है।
Mumbai: Resolution proposing Uddhav Thackeray's name as the Chief Minister candidate and leader of 'Maha Vikas Aghadi' passed unanimously by all MLAs. NCP chief Sharad Pawar presents him a bouquet. #Maharashtra https://t.co/6sxU30qgOn pic.twitter.com/qABrF7HKdR
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन महा विकास अघडी के गठन के लिए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने संकल्प लिया। राकांपा के नवाब मलिक और कांग्रेस के नितिन राउत ने इसका समर्थन किया।
Mumbai: Shiv Sena leader Eknath Shinde moves resolution to form 'Maha Vikas Aghadi', the alliance of Shiv Sena-NCP-Congress. NCP's Nawab Malik & Congress' Nitin Raut second it. #Maharashtra https://t.co/RKcB4077W9
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राकांपा कार्यकर्ता शिवसेना-कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के आगमन पर महाराष्ट्र में महाराष्ट्र में केवल एक बाघ, शरद पवार शरद पवार है का नारा बुलंद किया।
#WATCH Mumbai: NCP workers raise slogan of "Maharashtra cha ekch wagh, Sharad Pawar Sharad Pawar" (There is only one tiger in Maharashtra, Sharad Pawar Sharad Pawar) upon the arrival of party chief Sharad Pawar at Trident Hotel, for NCP-Shiv Sena-Congress joint meeting. pic.twitter.com/7JhtbnsiJV
— ANI (@ANI) November 26, 2019
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक होटल ट्राइडेंट में संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठा हुए।
Mumbai: Shiv Sena-NCP-Congress MLAs assemble for the joint meeting at Hotel Trident. #Maharashtra pic.twitter.com/UO0EDf3L7b
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कार्यकर्ता मुंबई में "अजीत दादा, हम आपसे प्यार करते हैं" के पोस्टर पकड़े हुए दिखाई दिए। अजीत पवार ने आज से पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
Maharashtra: Nationalist Congress Party (NCP) workers seen holding posters stating "Ajit Dada, we love you" in Mumbai. Ajit Pawar resigned as Deputy Chief Minister of Maharashtra, earlier today. pic.twitter.com/XC228sKDA8
— ANI (@ANI) November 26, 2019
राज्य में देवेंद्र फडणवीस नीत नवगठित भाजपा सरकार ने बहुमत साबित करने से पहले ही मंगलवार को इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद शिवसेना राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से सरकार बनाने का न्यौता पाने की हकदार हो गई है। भाजपा 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे मुंबई के होटल में शाम को होने वाली बैठक में तीनों पार्टियों के संयुक्त नेता चुने जाएंगे, ताकि सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सके। इसके बाद शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) और कांग्रेस संयुक्त रूप से सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के समक्ष संयुक्त पत्र सौंपेंगे।’’ राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि तीनों पार्टियां-- शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस-- अधिकतर मुद्दों को सुलझा चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं समझता कि तीनों पार्टियां सरकार बनाने का दावा पेश करने में और समय लेंगी।’’
इसे भी पढ़ें: धनंजय की वापसी से जुड़ी NCP की घड़ी, बिगड़ा अजित का गेम और लौटा पवार का पावर
विधान भवन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फडणवीस के इस्तीफे की घोषणा के बाद उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार बुधवार को सदन के पटल पर शक्तिपरीक्षण कराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय राज्यपाल दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।’’ अधिकारी के मुताबिक इसके लिए राज्यपाल को शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के संयुक्त बयान और विधायकों के हस्ताक्षर वाली सूची की जरूरत होगी। शिवसेना के 56, राकांपा के 54 और कांग्रेस के 44 विधायकों की संयुक्त संख्या 154 होती है जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए केवल 145 सदस्यों की जरूरत है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार के निजी कारणों से इस्तीफा देने के बाद भाजपा के पास सदन में बहुमत नहीं है।
अन्य न्यूज़