गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- जनता को दिया महंगाई का एक और उपहार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 22 2022 11:14AM
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार ने जनता को महंगाई का एक और उपहार दिया।लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार। इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, चुनाव खत्म, महंगाई शुरू।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और विधानसभा चुनाव बीतने के बाद महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें: एक तरफा मोहब्बत में पागल पहले से शादीशुदा प्रेमी ने युवती को गोली मारी, मौत
सपा प्रमुख ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जनता को दिया भाजपा सरकार ने महंगाई का एक और उपहार… लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर हुआ हजार के पास और पटना में हजार के पार।’’ इसी ट्वीट में अखिलेश ने लिखा, ‘‘चुनाव खत्म, महंगाई शुरू…।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













