माइकल लोबो के पार्टी छोड़ने पर बोले फडणवीस, उन्हें निराशा होगी, गोवा में फिर बनेगी भाजपा सरकार

Devendra Fadnavis
प्रतिरूप फोटो

गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (माइकल लोबो) अपने स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ी है क्योंकि जब उनके ध्यान में आया कि उनकी पत्नी को टिकट चाहिए और वो यहां नहीं मिलेगी तो उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया। उन्हें निराशा मिलने वाली है क्योंकि यहां पर भाजपा की सरकार बनने वाली है।

पणजी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि माइकल लोबो को निराशा होगी क्योंकि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है। दरअसल, प्रमोद सावंत सरकार में मंत्री माइकल लोबो ने सोमवार को भाजपा पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मंत्रिमंडल के साथ विधानसभा पद से भी इस्तीफा दे दिया था। माइकल लोबो केलनगुटे विधानसभा सीट से विधायक थे। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में कांग्रेस और TMC के साथ गठबंधन को लेकर चल रही बातचीत, UP में सपा के साथ लड़ेंगे चुनाव: शरद पवार 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोवा भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (माइकल लोबो) अपने स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ी है क्योंकि जब उनके ध्यान में आया कि उनकी पत्नी को टिकट चाहिए और वो यहां नहीं मिलेगी तो उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया। उन्हें निराशा मिलने वाली है क्योंकि यहां पर भाजपा की सरकार बनने वाली है।

माइकल लोबो ने छोड़ी भाजपा

भाजपा छोड़ने के बाद माइकल लोबो ने कहा था कि उनकी बातचीत दूसरे राजनीतिक दलों के साथ चल रही है। उन्होंने कहा था कि मैंने गोवा के मंत्रीपद और विधायक पद दोनों से इस्तीफा दे दिया है। उम्मीद है कि केलनगुटे निर्वाचन क्षेत्र के लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: विदेश से लौटेने के बाद एक्शन में दिखे राहुल, वरिष्ठ नेताओं संग गोवा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति 

उन्होंने कहा था कि देखेंगे आगे क्या कदम उठाना है, फिलहाल मैं अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत कर रहा हूं। जिस से हमें अनदेखा किया गया, उससे मैं परेशान था और भाजपा कार्यकर्ता भी नाखुश हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि माइकल लोबो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। फिलहाल अभी माइकल लोबो की कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़