जम्मू कश्मीर में भाजपा 2014 की तुलना में करेगी बेहतर प्रदर्शन: राम माधव

bjp-hopeful-of-better-result-in-jammu-kashmir-says-ram-madhav
[email protected] । Mar 27 2019 12:35PM

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने राज्य में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्र्रेस गठबंधन पर निशाना साधा और सीटों के बंटवारे को लेकर हुए इसके समझौते को नाटक करार दिया।

श्रीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा है कि भाजपा को आगामी लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर में पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। उन्होंने मंगलवार को भरोसा जताया कि भाजपा जम्मू और लद्दाख में सभी तीन सीटों पर विजयी होगी। माधव ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को जम्मू-कश्मीर में 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: झूठ के सहारे कांग्रेस, पाकिस्तान में जीत सकती है चुनाव: राम माधव

उन्होंने राज्य में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्र्रेस गठबंधन पर निशाना साधा और सीटों के बंटवारे को लेकर हुए इसके समझौते को नाटक करार दिया। पाक अधिकृत कश्मीर में शारदा पीठ के श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान द्वारा एक गलियारे की अनुमति दिए जाने संबंधी खबरों पर माधव ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार निर्णय करेगी लेकिन आतंकवाद बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि एक बार आतंकवाद का मुद्दा हल हो जाए तो अन्य मुद्दे भी हल किए जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़