अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को फर्जी कागजात पकड़ाकर गुमराह कर रही है भाजपा: सिसोदिया

bjp-is-misleading-people-of-unauthorized-colonies-by-holding-fake-papers-sisodia
[email protected] । Jan 3 2020 5:27PM

मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से पूछना चाहता हूं, क्या आपने भूमि उपयोग को लेकर बदलाव किये हैं? क्या आपने अधिसूचना जारी की? बिना कोई प्रावधान किये, भाजपा ने 20 लोगों को फर्जी कागजात सौंपे।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों में से केवल 20 लोगों को  फर्जी  कागजात थमाकर भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा शुक्रवार को अनधिकृत कॉलोनियों के 20 निवासियों को रजिस्ट्री पेपर समेत संपत्ति के कागजात सौंपे जाने के बाद सिसोदिया ने यह बात कही। 

इसे भी पढ़ें: PTM मुद्दे पर हर्षवर्द्धन का सिसोदिया पर पलटवार, कहा- नहीं चाहिए उनसे प्रमाणपत्र

सिसोदिया ने कहा,  मैं केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से पूछना चाहता हूं, क्या आपने भूमि उपयोग को लेकर बदलाव किये हैं? क्या आपने अधिसूचना जारी की? बिना कोई प्रावधान किये, भाजपा ने 20 लोगों को फर्जी कागजात सौंपे।  उन्होंने कहा,  भाजपा अनधिकृत कॉलोनियों के 40 लाख लोगों में से 20 लोगों को फर्जी कागजात पकड़ाकर गुमराह कर रही है। 39,99,980 लोगों का क्या होगा,उनके घरों को नियमित किया जाएगा या नहीं? 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़