महिलाओं से बदसलूकी करने वाले अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं : महेश शर्मा

Mahesh Sharma
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने मंगलवार को श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।

नोएडा (उप्र), 10 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा ने मंगलवार को श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और लड़कियों के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। नोएडा हाउसिंग सोसाइटी में अपने अवैध निर्माण का विरोध करने वाली एक महिला को अपशब्द कहने और उससे मारपीट करने के आरोपी त्यागी को दिन में पहले मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।

वह पिछले शुक्रवार से फरार था और नोएडा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘अंततः नोएडा में बहन के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधी की गिरफ्तारी हो ही गयी। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व को धन्यवाद। आज के उत्तर प्रदेश में हमारी बेटियों, बहनों और माताओं के आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।’’

नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में हुई एक महिला से बदसलूकी के मामले में सांसद महेश शर्मा ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए कहा था, ‘‘मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि यह सब तब हो रहा है जब हमारी (भाजपा) सरकार सत्ता में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़