Goa Election Results | भाजपा नेता गोवा के राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, सरकार गठन का दावा पेश करेगी

गोवा में 20 सीटों पर आगे चल रही भाजपा गोवा के राज्यपाल से मुलाकात कर तटीय राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। खबरों के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में साधारण बहुमत हासिल करने का भरोसा है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 14 मार्च को होगा।
गोवा में 20 सीटों पर आगे चल रही भाजपा गोवा के राज्यपाल से मुलाकात कर तटीय राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। खबरों के मुताबिक, बीजेपी को राज्य में साधारण बहुमत हासिल करने का भरोसा है। इसके अलावा पार्टी की तरफ से कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 14 मार्च को होगा। विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में विभिन्न खिलाड़ियों (बीजेपी और कांग्रेस) के बीच आमने-सामने की लड़ाई की भविष्यवाणी की गई थी।
इसे भी पढ़ें: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, पीएम मोदी कर सकते हैं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित
राज्य विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को हुआ था। कांग्रेस और भाजपा के अलावा, आप, टीएमसी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी), शिवसेना, राकांपा, रिवोल्यूशनरी गोवा, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी और जय महाभारत पार्टी सहित अन्य 68 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा भी चुनाव मैदान में हैं। इस बार गोवा में प्रमुख उम्मीदवारों में प्रमोद सावंत, उत्पल पर्रिकर, दिगंबर कामत, माइकल लोबो, अतानासियो मोनसेरेट, चर्चिल अलेमाओ, रवि नाइक और लक्ष्मीकांत पारसेकर शामिल हैं।
#WATCH "The credit for this win goes to the party workers...BJP will form the govt in Goa," says Goa CM Pramod Sawant#GoaElections2022 pic.twitter.com/dVGPvnNidh
— ANI (@ANI) March 10, 2022
अन्य न्यूज़












