खड़गे के बयान को भाजपा ने गुजरात में बनाया चुनावी मुद्दा, अमित शाह बोले- पीएम के अपमान का जनता देगी जवाब

amit shah road show
ANI
अंकित सिंह । Dec 1 2022 12:44PM

अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का जनता जवाब देगी। अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है।

गुजरात में आज 89 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। गुजरात में आज पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे चरण के लिए प्रचार जबरदस्त तरीके से जारी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में आज प्रचार करने पहुंचे हैं। इन सब के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं। हालांकि, गुजरात में भाजपा को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर रावण शब्द का इस्तेमाल किया था। अब इसी को भाजपा ने जबरदस्त तरीके से चुनावी मुद्दा बनाकर प्रधानमंत्री मोदी के अपमान से जोड़ा है। आज गुजरात में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बयान को लेकर खड़गे पर पलटवार किया। तो वही अमित शाह का भी बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: खड़गे के रावण वाले बयान पर मोदी का पलटवार, कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा

अमित शाह ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का जनता जवाब देगी। अपने बयान में अमित शाह ने कहा कि जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बार भी मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी। वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में मुझे गाली देने की होड़ मची है। वहां मुझे गाली देने की प्रतियोगिता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितना कीचड़ उछालो के उतना ही कमल खिलेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस में प्रतिस्पर्धा चल रही है, कौन मोदी को ज्यादा अपशब्द कह सकता है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा गुजरात की जनता परिवर्तन के लिए है एकजुट

उल्लेखनीय है कि एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा नगर निकाय, नगर निगम और विधानसभा तक के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर वोट मांगे जाने को लेकर खड़गे ने सोमवार को तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि क्या मोदी यहां आकर नगरपालिका का काम करने वाले हैं? क्या मोदी आकर यहां मुसीबत में आपकी मदद करने वाले हैं? अरे, आप तो प्रधानमंत्री हो। आपको काम दिया गया है। वह काम करो। उन्होंने कहा कि वह छोड़कर नगर निगम चुनाव, एमएलए इलेक्शन... एमपी इलेक्शन... चूंकि उनको प्रधानमंत्री बनना है, तो फिरते रहते हैं... लेकिन हर वक्त अपनी ही बात करते हैं। आप किसी को मत देखो, मोदी को देखकर वोट दो। भाई तुम्हारी सूरत को कितनी बार देखना। नगर निगम में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना... एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत...हर जगह...कितने हैं भाई...क्या आपके रावण के जैसा सौ मुख हैं। क्या है?...समझ में नहीं आता मुझे।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़