Haryana में BJP को लग सकता है बड़ा झटका, Exit Polls में कांग्रेस को बढ़त के अनुमान
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 55 सीटें हासिल करने की राह पर है। इसमें अनुमान लगाया गया है कि भाजपा 26 सीटों (+ या - 6) से पीछे रहेगी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) दो से तीन सीटें, निर्दलीय तीन से पांच सीटें और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एक सीट जीतेगी।
हरियाणा में 90 सीटों के लिए आज मतदान संपन्न हो गए हैं। चुनावी नतीजे 8 तारीख को आएंगे। लेकिन आज एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है। हालांकि कई एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाया गया है। पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 55 सीटें हासिल करने की राह पर है। इसमें अनुमान लगाया गया है कि भाजपा 26 सीटों (+ या - 6) से पीछे रहेगी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) दो से तीन सीटें, निर्दलीय तीन से पांच सीटें और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एक सीट जीतेगी।
इसे भी पढ़ें: Haryana election: हरियाणा में वोटिंग खत्म, 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
मैट्रिज़-रिपब्लिक का अनुमान है कि हरियाणा में कांग्रेस को 55 से 62 सीटें मिलेंगी। इसके साथ ही बीजेपी 18-24, जेजेपी 0-3, इनेलो 3-6, अन्य 2-5 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। ध्रुव रिसर्च के मुताबिक कांग्रेस 57-64, बीजेपी 27-32, अन्य 5-8 सीटें हरियाणा में जीत सकती हैं। दैनिक भास्कर के मुताबिक कांग्रेस 44-54, बीजेपी 19-29, जेजेपी 0-1, इनेलो 1-5, अन्य 4-9 सीटे जा सकती है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। हमें पूरा भरोसा है। एग्जिट पोल पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल की पोल पहले भी खुल चुकी है। लोग अभी भी वोट डाल रहे हैं और लोग लाइन में खड़े हैं। आखिरी व्यक्ति ने अभी तक वोट नहीं डाला है अभी कुल प्रतिशत सामने नहीं आया है। एग्जिट पोल गलत साबित होगा और 8 अक्टूबर को बीजेपी सरकार बनाएगी। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर हुडा ने कहा कि मैं यह बात तब से कह रहा हूं जब से हमने प्रचार करना शुरू किया है कि कांग्रेस के पक्ष में लहर है।' कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
हरियाणा के साथ साथ जम्मू-कश्मीर के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक अनुमानित मतदान प्रतिशत 63% तक पहुंच गया। हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि मैं उन घटनाओं को बड़ा मानता हूं, जो मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करती हैं। कुछ छोटी-मोटी घटनाओं की ख़बरें आई हैं। प्रशासन ऐसी चीजों पर नजर रख रहा है। लेकिन, यहां कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. और मतदान प्रक्रियाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है।
इसे भी पढ़ें: Haryana Elections: BJP MP नवीन जिंदल इस अंदाज में पहुंचे मतदान केंद्र, 11 बजे तक हुआ 22.70 प्रतिशत मतदान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर मतदाताओं से झूठ बोलकर राज्य को लूटने की नीति अपनाने का आरोप लगाया। सैनी ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति करती है और हरियाणा की जनता यह समझ चुकी है। उन्होंने (जनता) हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार दलित समुदाय का अपमान करती रही है और उसने दलितों के उत्थान के लिए कभी कोई योजना तैयार नहीं की।
अन्य न्यूज़