BJP का मिशन 2024, पीएम आवास पर हुई पार्टी की मैराथन बैठक, मोदी बोले- गरीब और वंचित वर्ग के लोगों पर दें विशेष ध्यान

modi shah
ANI
अंकित सिंह । Jun 29 2023 12:10PM

सूत्रों के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान अपने मंत्रियों को विशिष्ट निर्देश दिए और अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के गरीबों और पिछड़े वर्गों की जरूरतों को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि अपने क्षेत्र के गरीब की सिफारिश पर विशेष ध्यान दें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेताओं ने बुधवार को नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठम महासचिव बीएल संतोष भी मौदूद रहे। चर्चा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों और बहुप्रतीक्षित 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर केंद्रित थी। साथ ही साथ राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर सरकार और पार्टी संगठनों के भीतर संभावित बदलावों के बारे में भी चर्चा हुई।

इसे भी पढ़ें: PM Modi US Visit का हो रहा लाभ, गुजरात में American Company 22 हजार करोड़ का प्लांट करेगी स्थापित, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

मोदी की अपील

सूत्रों के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान अपने मंत्रियों को विशिष्ट निर्देश दिए और अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के गरीबों और पिछड़े वर्गों की जरूरतों को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया। मोदी ने कहा कि अपने क्षेत्र के गरीब की सिफारिश पर विशेष ध्यान दें। गरीब वंचित वर्ग के लोगों पर विशेष ध्यान दें। योजनाओं में गरीब-मध्यमवर्ग पर फोकस करें। कमजोर वर्ग के लोगों के बीच जाएं। गरीबों को सीधे लाभ पहुंचे, ऐसी योजनाएं बनाएं। प्रगतिशील और रचनात्मक सोच रखें। यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका से लौटने के कुछ ही दिनों बाद हुई है। 

इसे भी पढ़ें: BJP की चुनावी तैयारी, धर्मेंद्र प्रधान-भूपेंद्र यादव को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, कैबिनेट में भी फेरबदल संभव

नड्डा करेंगे बैठक

सूत्रों ने यह भी कहा कि पांच घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में बड़े फेरबदल पर चर्चा हुई। इसके साथ खबर यह भी है कि 6, 7 और 8 तारीख को जेपी नड्डा देशभर के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में राज्य के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। इसके अलावा संगठन मंत्री, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम समेत तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं। 6 जुलाई को ईस्ट रीजन की बैठक में नड्डा शामिल होंगे। 7 जुलाई को नॉर्थ, 8 जुलाई को साउथ रीजन की बैठक होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़