इन्वेस्टर्स समिट में जा रहे भाजपा विधायक सहित चार की सड़क दुर्घटना में मौत

BJP MLA Lokendra Singh killed in road accident
[email protected] । Feb 21 2018 3:25PM

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने लखनऊ जा रहे भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह और तीन अन्य लोगों की कमलापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

सीतापुर (उप्र)। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने लखनऊ जा रहे भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह और तीन अन्य लोगों की कमलापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि विधायक जिस वाहन पर सवार थे, उसके चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया। वाहन डिवाइडर पर चढ़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्करा गया। सिंह (45) बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। हादसे में उनके दो अंगरक्षक और ट्रक के खलासी की जान चली गयी। 

अंगरक्षकों की पहचान दीपक कुमार (32) और बृजेश मिश्र (30) के रूप में की गयी है। ट्रक और विधायक के वाहन के चालक गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। लखनऊ में दो दिवसीय समिट का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट के जरिए विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री योगी ने भी विधायक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल भाजपा के लिए ही नहीं बल्कि समाज के लिए बड़ी क्षति है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़