RSS की तालिबान से तुलना करने पर बुरी तरह फंसे जावेद अख्तर, बीजेपी नेता ने की मांफी की मांग

BJP MLAs warning to Javed Akhtar over RSS Taliban remarks
निधि अविनाश । Sep 5 2021 2:34PM

आरएसएस और तालिबान की तुलना करने वाली अपनी टिप्पणी को लेकर सिंगर और फिल्म लेखक जावेद अख्तर पर भाजपा ने हमला बोला है।कदम, जो भाजपा के प्रवक्ता हैं, ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अख्तर की टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि आरएसएस के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए दर्दनाक और अपमानजनक हैं।

आरएसएस और तालिबान की तुलना करने वाली अपनी टिप्पणी को लेकर सिंगर और फिल्म लेखक जावेद अख्तर पर भाजपा ने हमला बोला है। महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम ने चेतावनी दी कि जावेद अख्तर की फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी, अगर उन्होंने अगर अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी। कदम, जो भाजपा के प्रवक्ता हैं, ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अख्तर की टिप्पणी न केवल शर्मनाक है, बल्कि आरएसएस के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए दर्दनाक और अपमानजनक हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, अख्तर ने विश्व हिंदू परिषद और दुनिया भर में आरएसएस की विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों को भी अपमानित किया। जावेद अख्तर का यह बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि संघ और विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों पदाधिकारियों और दुनिया भर में उनकी विचारधारा का पालन करने वाले करोड़ों लोगों के लिए दर्दनाक और अपमानजनक है। कदम ने वीडियो में ट्विटर पर शेयर कर कहा कि, "ये टिप्पणी करने से पहले, उन्हें यह सोचना चाहिए था कि उसी संघ परिवार से जुड़े लोग आज सरकार चला रहे हैं और राज धर्म का पालन कर रहे हैं। अगर उनकी विचारधारा तालिबानी होती, तो क्या वह ये टिप्पणी कर पाते? इससे पता चलता है। उनके बयान कितने खोखले हैं"। कदम ने यह भी कहा कि वह रविवार को अख्तर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़