कश्मीर पर केंद्र की रणनीति पर भाजपा सांसद ने उठाया सवाल

[email protected] । Aug 5 2016 3:05PM

लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के अपनी ही सरकार के तौर तरीकों पर निशाना साधा और कहा कि यह रणनीति गलत है।

लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के अपनी ही सरकार के तौर तरीकों पर निशाना साधा और कहा कि यह रणनीति गलत है और अलगाववादियों एवं आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य आरके सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार में एक मंत्री पर हाल ही में बम से हमला किया गया और पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। अशांत स्थिति के मद्देनजर कुछ पुलिस चौकियों को भी खाली कराया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी सरकार की कश्मीर की रणनीति गलत है। अलगाववादियों एवं कुछ आतंकवादियों से निपटने का तरीका ठीक नहीं है।’’ सिंह ने दावा किया कि कश्मीर में बहुसंख्यक लोग शांति, रोजगार चाहते हैं और वे हिंसा के खिलाफ हैं। कुछ गिने चुने आतंकवादियों ने लोगों को डरा धमका कर भय का माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों पर अभियोग चलाया जाना चाहिए, हवाला के जरिये धन के प्रवाह पर अंकुश लगाया जाना चाहिए, सीमाओं की घेराबंदी की जानी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़