भाजपा ने उप्र की बाकी सीटों पर तय किये नाम, घोषणा आज

[email protected] । Jan 20 2017 10:21AM

गुरुवार रात हुई भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बची हुई अधिकतर सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह सहित विभिन्न शीर्ष नेताओं ने गुरुवार रात हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति में हिस्सा लिया, जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बची हुई अधिकतर सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। बैठक में चार और आठ मार्च को होने वाले मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए कई सीटों के उम्मीदवार भी तय किए गए।

इन दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की सूची आज जारी किए जाने की संभावना है। भाजपा उप्र विधानसभा की 403 में से 149 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर चुकी है। सूत्रों ने कहा कि केन्द्रीय चुनाव समिति ने अभी कई सीटों के लिए नाम तय नहीं किए हैं और उनके बारे में आने वाले दिनों में घोषणा की जाएगी। यह बैठक दो से अधिक घंटे तक चली। बैठक के दौरान करीब 15 मिनट के लिए बिजली चली गई थी किन्तु इससे बैठक बाधित नहीं हुई क्योंकि वैकल्पिक प्रबंध पहले ही किए गए थे।

उत्तर प्रदेश में 11, 15, 19, 23, 27 फरवरी तथा चार एवं आठ मार्च को सात चरणों में चुनाव होने हैं। देश के सबसे बड़े राज्य में 15 वर्षों से सत्ता में बाहर रहने के बाद भाजपा अपनी वापसी के लिए कड़े प्रयासों में लगी है। राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं जिसमें समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन तथा बसपा के साथ भाजपा की प्रमुख होड़ हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़