सिक्किम चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, नड्डा बोले- मोदी सरकार में हो रहा पूर्वोत्तर का विकास

JP Nadda
ANI
अंकित सिंह । Apr 11 2024 12:12PM

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का पूर्वोत्तर के लिए एक अलग विजन रहा है। वह विजन विकास का और देश को आगे ले जाने का है। सिक्किम में लगभग 55 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को गंगटोक में सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र का शीर्षक "मोदी की गारंटी - विकसित भारत, विकसित सिक्किम" है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए, नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारें अलगाव और अज्ञानता में विश्वास करती थीं। वे लोगों को अलग-थलग रखना, उनकी उपेक्षा करना और अपनी वोट बैंक की राजनीति को बढ़ाना चाहते थे। यही कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियों की कार्यशैली थी। लेकिन जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा, 'पूरब की ओर देखो, पूर्व की ओर काम करो, तेजी से काम करो और पहले काम करो।'

इसे भी पढ़ें: BRS ने Election Commission से भाजपा की तेलंगाना इकाई और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की शिकायत की

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का पूर्वोत्तर के लिए एक अलग विजन रहा है। वह विजन विकास का और देश को आगे ले जाने का है। सिक्किम में लगभग 55 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। उनका दृष्टिकोण अंतिम-मील वितरण और अंतिम-मील कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। 10 साल पहले और अब के सिक्किम की स्थिति में क्या अंतर है, इसका विश्लेषण आप खुद कर सकते हैं! उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें अलगाव और अज्ञान में विश्वास करती थीं! उन्होंने जानबूझकर पूर्वोत्तर को अलग-थलग कर दिया और इसकी जरूरतों और सपनों के प्रति उदासीन रहे। यही कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियों की कार्यशैली थी। 

इसे भी पढ़ें: 'क्या उस द्वीप पर कोई रहता भी है?' कच्चातिवु को लेकर Digvijay Singh का बेतुका बयान, BJP हुई हमलावर

उन्होंने कहा कि आपको जानकर खुशी होगी कि मोदी जी के द्वारा पूर्वोत्तर में 5 लाख करोड़ रुपये पिछले 10 साल में खर्च किए गए हैं। पीएम मोदी जी ने पूर्वोत्तर भारत को अक्षरश: मुख्यधारा में ला दिया है। निर्णायकता, डोर-स्टेप डिलीवरी और विकास ने क्षेत्र में इस अभूतपूर्व परिवर्तन का कारण बना है। उन्होंने सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 के लिए हमारा घोषणापत्र कहता है, 'हम 371F के सार और सार और भावना की रक्षा करेंगे।' हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर विश्वस्तरीय आईआईएम की स्थापना करेंगे। हम सिक्किम में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की स्थापना करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़