बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, कैराना से काटा मृगांका सिंह का टिकट

bjp-releases-fourth-list-of-lok-sabha-candidates

बीजेपी ने कैराना से स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काटते हुए प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है। हुकुम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां से बीजेपी ने उपचुनाव में मृगांका सिंह को उतारा था और वो आरएलडी की तबस्सुम हसन चौधरी से हार गई थीं।

लखनऊ। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि लिस्ट में उत्तर प्रदेश की कैराना, बुंलदशहर और नगीना सीट शामिल हैं। कैराना से बीजेपी ने प्रदीप चौधरी, बुंलदशहर से भोला सिंह को तो नगीना से डॉ. यशवंत को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इसे भी पढ़ें: अर्जुन राम मेघवाल ने लिया बाबा रामदेव से आशीर्वाद, कहा मोदी ही बनेंगे PM

इसके अलावा लिस्ट में तेलंगाना के 6, केरल से एक और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि बीजेपी ने कैराना से स्वर्गीय हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का टिकट काटते हुए प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है। हुकुम सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद यहां से बीजेपी ने उपचुनाव में मृगांका सिंह को उतारा था और वो आरएलडी की तबस्सुम हसन चौधरी से हार गई थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़