बिहार चुनाव में हार तय देखकर भाजपा को याद आया पाकिस्तान: कांग्रेस

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 29, 2020 8:55PM
चुनाव के समय भाजपा को पाकिस्तान को याद आता है। इस बार फिर से पाकिस्तान याद आया क्योंकि बिहार के पहले चरण में महागठबंधन को 71 में से 55 से अधिक सीटें मिल रही हैं। भाजपा को पता है कि वे हार रही है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने एक पाकिस्तानी सांसद के बयान को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा राहुल गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद बृहस्पतिवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार तय देखकर भाजपा को फिर से पाकिस्तान की याद आने लगी है। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने यह भी कहा कि नड्डा को पाकिस्तान के बजाय भारत के टेलीविजन चैनल देखने चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या भारतीय चैनल इतने खराब है कि भाजपा अध्यक्ष को पाकिस्तानी चैनल देखने पड़ते हैं। उन्हें भारत के चैनल देखने चाहिए। मैं उन्हें बार बार सलाह देना चाहता हूं कि वह पाकिस्तान की संसद के बजाय भारत की संसद पर ध्यान केंद्रित करें। क्या उन्हें पाकिस्तान में चुनाव लड़ना है?’’
वल्लभ ने दावा किया, ‘‘ चुनाव के समय भाजपा को पाकिस्तान को याद आता है। इस बार फिर से पाकिस्तान याद आया क्योंकि बिहार के पहले चरण में महागठबंधन को 71 में से 55 से अधिक सीटें मिल रही हैं। भाजपा को पता है कि वे हार रही है।’’ कांग्रेस नेता तंज कसते हुए कहा, ‘‘ जब देश के लोग रोजगार, कोरोना, बाढ़ और अर्थव्यवस्था की बात करते हैं तो भाजपा के नेता पाकिस्तान के चैनल देखने लगते हैं। बिहार में ‘केपीके’ (कश्मीर, पाकिस्तान और कब्रिस्तान) का मॉडल नहीं चलेगा। बिहार में सुशासन का माडल चलेगा।’’LIVE: Congress Party briefing by Prof. @GouravVallabh https://t.co/IgBJ9Hmx8H
— Congress (@INCIndia) October 29, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।