कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने दिया जवाब, सीआर पाटील बोले- पीएम मोदी ने नहीं किया है कोई रोड शो

CR Patil
ANI
अंकित सिंह । Dec 5 2022 6:35PM

अपने बयान में सी आर पाटिल ने कहा कि कांग्रेस को शिकायत करने का हक है लेकिन पीएम मोदी ने आज कोई रोड शो नहीं किया। उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह कार से मतदान केंद्र तक पैदल गए। इसे रोड शो का नाम देने वाले साफ तौर पर अपनी निराशा दिखा रहे हैं।

कांग्रेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आज बड़ा आरोप लगा रही है। दरअसल, गुजरात में दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए। इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। इसी को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस ने कहा है कि वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाई घंटे तक का रोड शो किया है जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। लेकिन भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोई रोड शो नहीं किया है और ना ही उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया है। भाजपा की ओर से गुजरात में पार्टी अध्यक्ष सीआर पाटील सामने आए। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों का जवाब दिया। 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी बोले- जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत और भारतीय संस्कृति को विश्व में स्थापित करने का अवसर

अपने बयान में सी आर पाटिल ने कहा कि कांग्रेस को शिकायत करने का हक है लेकिन पीएम मोदी ने आज कोई रोड शो नहीं किया। उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह कार से मतदान केंद्र तक पैदल गए। इसे रोड शो का नाम देने वाले साफ तौर पर अपनी निराशा दिखा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस नेता खेड़ा ने आरोप लहया कि किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है। प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोडशो करते हैं। चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता। उन्होंने साफ कहा कि बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है। यह आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है। ऐसा लगातार किया जा रहा है। हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कोई संज्ञान लेगा। लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने PM पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, पवन खेड़ा बोले- डरा हुआ है चुनाव आयोग

खेड़ा ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या हो रही है और इसमें प्रधानमंत्री शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी को माफ नहीं किया जा सकता। इसके अलावा ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर बात कही। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं होती है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी है। वह कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें माफ कर दिया जाता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़