एलडीएफ में दरार रोकने के लिए थॉमस चांडी ने दिया इस्तीफा: भाजपा

तिरुवनंतपुरम। केरल की भाजपा इकाई ने सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर राज्य मंत्रिमंडल से थॉमस चांडी के इस्तीफे को लेकर हमला करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ फ्रंट में दरार को रोकने के लिए चांडी ने अपने पद से इस्तीफा दिया। भाजपा के केरल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन ने कहा कि चांडी का यह खुलासा करना कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा था बल्कि गठबंधन सहयोगियों में से एक भाकपा ने इस्तीफे की मांग की थी, यह दरार पड़ने का सबूत है।
विजयन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि इससे यह बात पता चलती है कि 'चांडी विजयन के कितने करीब' हैं। राजशेखरन ने कहा कि मामले से जुड़ा हुआ पक्ष चांडी के इस्तीफे से समाप्त नहीं होता है। केरल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एम एम हसन ने आरोप लगाया कि चांडी को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। चांडी का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब केरल उच्च न्यायालय ने एक दिन पहले ही उनकी एक याचिका खारिज कर दी थी। दरअसल जमीन हथियाने के एक मामले की जांच रिपोर्ट में चांडी का नाम आया था, जिसे रद्द करने के लिए उन्होंने उच्च न्यायालय में याचिका डाली थी।
अन्य न्यूज़