पीयूष गोयल का दावा, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी

bjp-shiv-sena-alliance-will-win-more-than-225-seats-in-maharashtra-claims-piyush-goyal
अंकित सिंह । Oct 21 2019 9:58AM

पीयूष गोयल ने हरियाणा को अपने पूर्वजों की भूमि बताते हुए कहा कि वहां भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने अच्छा काम किया है और हम वहां भी 75 के पार जाएंगे।

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मुंबई में वोट देने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया कि उनकी पार्टी दोनों ही राज्यों में विधानसभा के चुनाव जीतेगी। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 225 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी  विश्वसनीयता खो चुके हैं और मुकाबले में कहीं नहीं है। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ है।

पीयूष गोयल ने हरियाणा को अपने पूर्वजों की भूमि बताते हुए कहा कि वहां भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने अच्छा काम किया है और हम वहां भी 75 के पार जाएंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के 288 और हरियाणा के 90 सीटों पर मतदान जारी है 21 अक्टूबर को दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़