तमिलनाडु में वेल यात्रा निकालने का प्रयास कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मुरुगन, अन्य गिरफ्तार

Murugan

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख मुरुगन ने घोषणा की कि वह यात्रा शुरू करेंगे तो वहां मौजूद पुलिस ने मुरुगन और अन्य को गिरफ्तार कर लिया। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।

इरोड। भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन समेत 250 से अधिक लोगों को शुक्रवार को यहां उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वे बिना अनुमति के पार्टी की ‘‘वेल यात्रा’’ निकालने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें वहां से हटाया गया और एक मैरिज हॉल में रखा गया और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,686 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत

मुरुगन राज्य-व्यापी ‘वेल यात्रा’ पर जाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। वह शुक्रवार को इरोड की यात्रा पर पहुंचे और वह यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर चेन्नामलाई में भगवान मुरुगा के पहाड़ी मंदिर गये और उन्होंने पार्टी के कुछ सदस्यों के साथ प्रार्थना की। इसके बाद वह इरोड लौटे और अपराह्र में ‘वेल यात्रा’ जनसभा में शामिल हुए। जैसे ही उन्होंने घोषणा की कि वह यात्रा शुरू करेंगे तो वहां मौजूद पुलिस ने मुरुगन और अन्य को गिरफ्तार कर लिया। किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़