भाजपा ने भारत विरोधी नारेबाजी के आरोपी छात्रों के खिलाफ यूएपीए आरोपों का समर्थन किया

police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कुछ छात्रों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने के मामले में यूएपीए लगाने के प्रशासन के कदम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं... प्रशासन विद्रोह भड़काने की अनुमति नहीं दे सकता।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच के दौरान श्रीनगर के एक विश्वविद्यालय परिसर में भारत विरोधी नारे लगाने के आरोपी कुछ छात्रों के खिलाफ कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम लागू करने के जम्मू कश्मीर प्रशासन के फैसले का बुधवार को समर्थन किया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला गया था जिसमें भारत हार गया था। गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कुछ छात्रों द्वारा भारत विरोधी नारे लगाने के मामले में यूएपीए लगाने के प्रशासन के कदम का पूरी तरह से समर्थन करते हैं... प्रशासन विद्रोह भड़काने की अनुमति नहीं दे सकता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़