BJP का तंज, हारी हताश AAP का रटा रटाया राजनीतिक आलाप है ऑपरेशन लोटस का आरोप

virendra sachdeva
ANI

सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता से निराश अनेक आप विधायक एवं पार्षद पार्टी छोड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी नेता अपने घरषका बिखराव रोकने के लिए भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप दोहराते रहते हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आम आदमी पार्टी जब जब हारती हताश होती है तो रटा रटाया राजनीतिक आलाप "आप्रेशन लोटस" का आरोप शुरू कर देती है। सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता से निराश अनेक "आप" विधायक एवं पार्षद पार्टी छोड़ रहे हैं और आम आदमी पार्टी नेता अपने घरषका बिखराव रोकने के लिए भाजपा पर "ऑपरेशन लोटस" का आरोप दोहराते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Haryana में केजरीवाल ने शुरू किया चुनावी प्रचार, बोले- AAP के बिना राज्य में नहीं बनेगी किसी की सरकार

दिल्ली भाजपा को ना कल ना आज किसी आप्रेशन लोटस पर विश्वास रहा है और उसका प्रमाण है 2013 में हमारे पास 32 विधायक थे, अनेक विपक्षी विधायक साथ आने को तैयार थे पर हमने ऐसा प्रस्ताव ठुकरा दिया था। सचदेवा ने कहा है की बेहतर होगा "आप" नेता भाजपा पर बेबुनियाद आरोप ना लगायें और नगर निगम में आप्रेशन लोटस का आरोप लगाने से पहले ध्यान रखें की विधायकों के ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाने वाली आतिशी जमानत पर चल रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़