भाजपा का ऐलान, योगी सरकार में ही बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

bjp-trusts-ayodhya-to-build-ram-temple
[email protected] । Nov 16 2018 5:47PM

मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के जारी घमासान के बीच भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का संवैधानिक तरीके से निर्माण अवश्य करायेगी।

इंदौर। मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के जारी घमासान के बीच भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का संवैधानिक तरीके से निर्माण अवश्य करायेगी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम अयोध्या में संवैधानिक तरीके से भव्य राममंदिर के निर्माण के प्रति कटिबद्ध हैं। अयोध्या में राममंदिर हम अवश्य बनवायेंगे।" क्या भाजपा की अगुवाई वाली नरेंद्र मोदी सरकार अयोध्या में राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए संसद में विधेयक पेश करेगी? इस सवाल पर पात्रा ने कहा, "मैं बतौर भाजपा प्रवक्ता कोई टिप्पणी नहीं कर सकता कि इस विषय (राम मंदिर निर्माण) में संसद में कोई विधेयक आयेगा या नहीं। संसद में विधेयक पेश करना सांसदों के अधिकारक्षेत्र का मामला है।" 

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसी पार्टियां अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के खिलाफ हैं। पात्रा ने यह आरोप भी लगाया कि राममंदिर मामले में आगे बढ़ रही अदालती प्रक्रिया में भाजपा के विपक्षी दल बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। पात्रा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कि वह सूबे के विधानसभा चुनावों के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और महिलाओं के बारे में लगातार विवादास्पद बयानबाजी करते हुए "सेल्फ गोल" कर रहे हैं।

इस बीच, पात्रा के ट्विटर हैंडल पर 13 नवम्बर को पोस्ट कमलनाथ के एक वीडियो को लेकर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा प्रवक्ता का आरोप है कि इस वीडियो में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एक संप्रदाय के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने कहा कि पात्रा ने कमलनाथ के अप्रामाणिक वीडियो के बारे में टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि "अभी टेम्परेरी जनेऊ पहन रखा है –––निपट लेंगे इनसे बाद में।” गौतम ने कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चुनावों के दौरान ट्विटर के जरिये मतदाताओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग को उनके खिलाफ उचित कदम उठाने चाहिये।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़