PM Modi Abuses Row | भाजपा संसद में तमाशा करना चाहती है, अभ्रद भाषा का इस्तेमाल हमारी परंपरा नहीं... कांग्रेस ने आरोपों पर किया रिएक्ट

KC Venugopal
ANI
रेनू तिवारी । Dec 15 2025 12:41PM

कांग्रेस ने उसकी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी दिए जाने संबंधी भाजपा के आरोप को निराधार करार देते हुए सोमवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों परअभद्र टिप्पणियां करना उसकी परंपरा नहीं है।

 बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस का असली मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "खत्म करना" है। यह आरोप तब लगा जब आज दिल्ली में कांग्रेस की मेगा रैली की जगह पर मुख्य विपक्षी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता विवादित नारे लगाते दिखे। न्यूज़ एजेंसी IANS द्वारा शेयर किए गए विज़ुअल्स में कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते और यह कहते हुए दिखे कि उनका शासन खत्म हो जाएगा।

कांग्रेस ने उसकी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर धमकी दिए जाने संबंधी भाजपा के आरोप को निराधार करार देते हुए सोमवार को कहा कि राजनीतिक विरोधियों परअभद्र टिप्पणियां करना उसकी परंपरा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह दावा भी किया कि सत्ता रूढ़ पार्टी इस तरह के आरोप लगा कर संसद में तमाशा करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगेऔर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से दी गई ‘‘ धमकी ’’के लिए माफी मांगनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर भाजपा सदस्यों ने संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी रैली की बड़ी सफलता के बाद भाजपा ने यह नाटक किया है, जो पूरी तरह निराधार है। रैली में इस तरह का उत्साह पिछले कई वर्षों में कभी नहीं देखा गया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि क्या किसी कांग्रेस नेता ने कुछ कहा? बिल्कुल नहीं।

इसे भी पढ़ें: वायु प्रदूषण को लेकर जारी है सियासत, जयराम रमेश ने सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

रैली में लाखों लोग भाग लेते हैं...राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अभ्रद और अस्वीकार्य का इस्तेमाल हमारी परंपरा नहीं है।’’ वेणुगोपाल ने दावा किया, ‘‘अमित शाह जी ने लोकसभा में बोलते हुए जिस का इस्तेमाल किया, सौगत रॉय जी के खिलाफ जिस का उपयोग किया, उसे सब जानते हैं। हमारे ऐसे संस्कार नहीं हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि ये लोग संसद में तमाशा करना चाहते हैं।

News Source- PTI Information

All the updates here:

अन्य न्यूज़