तेलंगाना में टीआरएस सरकार के खिलाफ ‘आरोपपत्र’ लाएगी भाजपा

करीमनगर (तेलंगाना)। भाजपा टीआरएस सरकार के खिलाफ विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने में उसकी ‘विफलताओं’ और ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ एक ‘आरोपपत्र’ लाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही और आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसी उद्देश्य के लिए मंजूर धनराशि अन्यत्र इस्तेमाल कर रही है और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में टीआरएस और तेदेपा की विकल्प है ..2019 के चुनाव में जनता इन दलों और कांग्रेस को एक सबक सिखाएगी।’’ उन्होंने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अपने प्रयासों को केंद्रित कर रही है। राव की यह टिप्पणी भाजपा द्वारा कल दो सप्ताह चलने वाली ‘जन चैतन्य यात्रा’ शुरू करने की पृष्ठभूमि में आयी है।
अन्य न्यूज़