वैक्सीन लगाने भाजपा कार्यकर्ता आमजन को करें प्रोत्साहित : सुमित पचौरी

Sumit Pachauri
दिनेश शुक्ल । Mar 16 2021 11:44PM

जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ’सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रही है।

भोपाल। कोरोना मुक्त मध्यप्रदेश बनाएं, आओ वैक्सीन लगवाएं’ कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी एवं कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान के जिला प्रभारी सुरजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में मंडल प्रभारियों एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए आमजन को प्रोत्साहित करना, सहायता केंद्रों की स्थापना एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि इस वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी सहायता करेगें।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, 17 अप्रैल को मतदान 02 मई को परिणाम

बैठक में जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ’सेवा ही संगठन’ के मूलमंत्र के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में अपनी सामाजिक भूमिका का निर्वहन कर रही है। इस अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं। इस अवसर पर वंदना जाचक, इंद्रजीत राजपूत, पप्पू विलास, राजकुमार विश्वकर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ योगेंद्र मुखरैया, डॉ. सुनील राय, डॉ. अजीम खान, डॉ. गगन शर्मा,विनोद शर्मा, राजीव ठाकुर,  विकास सोनी, हरिओम असौरी, अलंकार शर्मा, डॉ अमित राजपूत, शुभम शर्मा सहित जिले के सभी मंडल के प्रभारी उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़