CCTV कैमरों पर किया ब्लेक स्प्रे का इस्तेमाल, जिले के तीन एटीएम को बनाया चोरों ने अपना निशाना

ATM loot in shivpuri
सुयश भट्ट । Dec 11 2021 2:58PM

बीती रात शिवपुरी के करेरा में भी चोरों ने एटीएम से पैसे चुराने की नाकामयाब कोशिश की थी। जिसके बाद संभवत यही चोर करेरा से शिवपुरी पहुंचे जहां वह एटीएम को गैस कटर से काटने के बाद पैसे चोरी करने में कामयाब रहे।

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कुल तीन ATM को चोरों ने  अपना निशाना बनाया है। वहीं शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर बायपास पर पुलिस बूथ महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक SBI के दो एटीएम को अपना निशाना बनाया है। चोरों ने दोनों एटीएम को गैस कटर का इस्तेमाल कर के एटीएम को काटकर लाखों रुपए चुरा लिए है।

इसे भी पढ़ें:नकली नोट छापने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

SBI बैंक कर्मचारी के मुताबिक ग्वालियर बायपास के पास के एटीएम में लगभग 22 लाख रुपए एटीएम थे। तो वहीं कमलागंज क्षेत्र के एटीएम में 19 लाख रुपये की राशि थी। जिन पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। मोके पर एडिशनल एसपी, SDOP सहित भारी पुलिस पल तैनात है। वहीं अब स्निफर डॉग टीम को बुलाकर अब जांच पड़ताल में जुटी है।

इसे भी पढ़ें:स्कूल के एक शिक्षक ने प्रिंसिपल को पीटा, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षक सस्पेंड 

वहीं बीती रात शिवपुरी के करेरा में भी चोरों ने एटीएम से पैसे चुराने की नाकामयाब कोशिश की थी। जिसके बाद संभवत यही चोर करेरा से शिवपुरी पहुंचे जहां वह एटीएम को गैस कटर से काटने के बाद पैसे चोरी करने में कामयाब रहे।  शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है कि चोरों ने चालाकी से एटीएम को अपना निशाना बनाया है इस मामले में तत्परता से पुलिस और जांच में जुट गये है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़