Ballia Boat Accident | 40 सवारियों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, चार शव निकाले गये, स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे

बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे।
बलिया (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बलिया में एक नाव पलटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। नाव में 40 लोग सवार थे। बलिया जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह मुंडन संस्कार में शामिल होने आए श्रद्धालुओं से भरी एक नाव के डूबने से तीन महिलाओं सहित चार की मौत हो गई तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं।
VIDEO | Several killed after a boat capsized in river Ganga near Maldepur area of Ballia district in Uttar Pradesh earlier today. pic.twitter.com/cSMGZr4wek
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2023
बलिया के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र कुमार ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए बड़ी संख्या में लोग आए थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक नाव पर 30 से 35 लोग सवार होकर नदी के दूसरी ओर जा रहे थे कि नाव के इंजन में कुछ गड़बड़ी आ गईं और इसके बाद तेज हवा से नाव पलट गई।
इसे भी पढ़ें: फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से नवाजे गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद नाविक फरार हो गया। कुमार के अनुसार, राहत व बचाव कार्य जारी है।
Sensitive visual, viewers discretion advised
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) May 22, 2023
At least 4 reportedly killed after a boat ferrying more than 20 people capsized in river Ganga near Maldepur Ghat of #Ballia district #UttarPradesh. pic.twitter.com/arfY6ekvSN
अन्य न्यूज़












