फ्लाइट में सिगरेट की कश, बीच सड़क पर छलकाए जाम, विवादों से है बॉबी कटारिया का पुराना नाता, दोषी पाए जाने पर हो सकती है ये सजा

Bobby Kataria
Social media
अभिनय आकाश । Aug 12 2022 5:37PM

सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने वाले वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने देहरादून के एसएसपी को जांच और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

विमान में सिगरेट और बीच सड़क पर शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद यूट्यूबर बॉबी कटारिया मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस ने उनकी शराब पीते वाली वीडियो की जांच के आदेश दे दिए हैं। एक वायरल वीडियो में बॉबी कटारिया बीच सड़क पर बड़े आराम से शराब पीते नजर आए। दावा किया गया कि ये वायरल वीडियो उत्तराखंड के किसी इलाके का है। जिसके बाद वहां की पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए। इसके साथ ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच में वीडियो के सही  पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। वहीं स्पाइसजेट के विमान में वॉडी विल्डर र बॉबी कटारिया का सिगरेट पीते हुए वायरल वीडियो के जांच के आदेश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के घोषणापत्र के आधार पर होगी एसीबी को भंग करने की कार्रवाई : बोम्मई

सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर खुले में शराब पीने वाले वीडियो पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी ने देहरादून के एसएसपी को जांच और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आरोपी बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। कटारिया पर आईपीसी की धारा 290 ( 200 रुपये तक जुर्माना), धारा 356 ( 3 महीने तक की जेल), 342 ( 1 साल तक की जेल, आईटी एक्ट की धारा 67 (तीन साल तक की जेल) के तहत शिकायत दर्ज किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 2 हजार कारतूस, 6 गिरफ्तार

सफाई में कटारिया ने कही ये बात

बॉबी कटारिया ने कहा कि रियल फ्लाइट में लाइटर लेकर जाना संभव ही नहीं है। वह उनके शूट के दौरान का विदेश का विडियो था, जिसे लोगों ने कुछ फ्लाइट का बताकर वायरल कर दिया। एयरपोर्ट पर इतनी सिक्यॉरिटी होती है कि वहां लाइटर ले जाना संभव ही नहीं। उत्तराखंड में बीच सड़क शराब पीने वाले विडियो पर उन्होंने कहा कि याद ही नहीं है कि यह कितना पुराना है। कुछ लोग बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़