Uttar Pradesh के बलिया में लापता मजदूर का शव तालाब में मिला

dead body
ANI

शव की शिनाख्त सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के शिवशंकर नट (40) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट - अतरडरिया तिराहे के समीप, सड़क किनारे एक तालाब में मंगलवार की शाम एक मजदूर का शव मिला जो सोलह दिन पहले लापता हुआ था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम को पुलिस को सूचना मिली कि एक तालाब में एक युवक का शव मिला है। थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

शव की शिनाख्त सहतवार थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के शिवशंकर नट (40) के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उन्होंने बताया कि शिवशंकर नट गत 11 जनवरी को घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। शाम को वह घर नहीं लौटा तो दो दिनों तक परिजनों ने उसे तलाश किया। इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिलने पर सहतवार थाना में 13 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़