दिल्ली में IGI एयरपोर्ट समेत कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल से हड़कंप, जांच शुरू

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे और कई स्कूलों को रविवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, हालांकि सभी धमकियां अफवाह निकलीं और हवाई अड्डे के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आईजीआई के अलावा, शहर के कुछ स्कूलों और कई अन्य संस्थानों को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले हैं। ये ई-मेल सुबह लगभग 6 बजे के आसपास भेजे गए। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि धमकी अस्पष्ट थी और इससे हवाई अड्डे के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
इसे भी पढ़ें: Mann Ki Baat । PM मोदी ने RSS के 'राष्ट्र प्रथम' भाव को सराहा, 100वीं वर्षगांठ से पहले दिया 'स्वदेशी' का मंत्र
स्कूलों में भी मिली धमकी, बाद में अफवाह निकली
बम की धमकियों का यह नया सिलसिला उसी दिन शुरू हुआ जब इससे पहले दिल्ली के दो स्कूलों को भी इसी तरह के ईमेल मिले थे, जिन्हें बाद में अफवाह घोषित कर दिया गया।
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन स्कूलों को ये धमकियां मिलीं, उनमें द्वारका स्थित सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल और कुतुब मीनार के पास एक सर्वोदय विद्यालय शामिल थे।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक इकाइयों को तुरंत प्रभावित स्कूलों में तैनात किया गया था। हालांकि, तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें: Karur Stampede । 39 मौतों के बाद विजय की TVK पार्टी के नेताओं पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज
गौरतलब है कि हाल के महीनों में दिल्ली और उसके आसपास के विभिन्न संस्थानों को निशाना बनाकर बम की धमकी वाले ईमेल की बाढ़ आ गई है, और जांच के बाद अब तक ये सभी धमकियां अफवाह ही साबित हुई हैं।
अन्य न्यूज़












