दिल्ली में द्वारका के एक स्कूल को बम की धमकी, परिसर खाली कराया गया

Delhi school
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस दल, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियां द्वारका सेक्टर-7 स्थित स्कूल के अंदर तलाश अभियान संचालित कर रहीं हैं। स्कूल को बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई।

दिल्ली के द्वारका स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल को बम की धमकी मिली, जिसके बाद शुक्रवार सुबह स्कूल खाली करा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को सुबह सात बजकर पांच मिनट पर इस धमकी के संबंध में सूचना मिली।

पुलिस दल, बम निरोधक दस्ते और दमकल की गाड़ियां द्वारका सेक्टर-7 स्थित स्कूल के अंदर तलाश अभियान संचालित कर रहीं हैं। स्कूल को बम की धमकी ईमेल के जरिए दी गई। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इमारत को खाली करा लिया गया है और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़