चचेरे भाई की हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Both brothers accused of killing cousin sent to judicial custody for 14 days

गौतमबुद्ध नगर जिले में हुई चचेरे भाई की हत्या और सगी बहन की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सुनील तथा गोरे उर्फ़ अनिल को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले में हुई चचेरे भाई की हत्या और सगी बहन की हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों सुनील तथा गोरे उर्फ़ अनिल को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक फतेहपुर निवासी राजू (23) का उसकी नाबालिग चचेरी बहन के बीच प्रेम प्रसंग था और वे ग्रेटर नोएडा चले आए थे। इससे नाराज लड़की के भाई सुनील और गोरे ने दोनों पर हमला किया। इस घटना में राजू की मौत हो गई थी जबकि लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: UP में महिलाओं के लिए हुआ खूब काम, अब नहीं रुकने वाली है विकास की धारा: PM मोदी

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुनील और अनिल सूरजपुर की कंपनी में काम करते हैं और जब किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ फतेहपुर से ग्रेटर नोएडा के लिए निकली तो, आरोपियों के पिता ने उन्हें इसकी सूचना दे दी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी किशोरी व राजू से परी चौक पर मिले तथा उन्हें एकांत में ले जाकर कातिलाना हमला किया।

इसे भी पढ़ें: बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित

सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने ईट, डंडा आदि बरामद कर लिया है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद दिनभर सूरजपुर क्षेत्र में रुके थे और फिर फतेहपुर के लिए रवाना हो गए। आरोपियों के मुताबिक उन्होंने रविवार सुबह घटना को अंजाम दिया था जबकि घटना की जानकारी देर शाम को मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़