ओडिशा में ब्राउन शुगर बरामद, पांच लोग गिरफ्तार

 Brown sugar
प्रतिरूप फोटो
ANI

खुर्दा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि उनके पास से कुल 55 ग्राम ब्राउन शुगर और 36 हजार रुपये नकद बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और सात मोबाइल फोन भी जब्त किये गये।

ओडिशा के खुर्दा जिले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस बताया कि शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

खुर्दा के पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शर्मा ने बताया कि उनके पास से कुल 55 ग्राम ब्राउन शुगर और 36 हजार रुपये नकद बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और सात मोबाइल फोन भी जब्त किये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़