BSP के बिजनौर से उम्मीदवार पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज

bsp-candidate-filed-for-breach-of-model-code-of-conduct
[email protected] । Apr 9 2019 2:26PM

एसएचओ ने रविवार को बताया कि मीरापुर शहर की सरकारी इमारतों पर बिजनौर से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में पैम्फ्लेट्स और पोस्टर लगाने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर लोकसभा सीट से सपा-बसपा-रालोद उम्मीदवार मलूक नागर के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में यहां एक मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने मंगलवार को बताया कि मीरापुर शहर में संभलहेरा गांव में सरकारी इमारतों में उनके समर्थन वाले पैम्फ्लेट मिलने के बाद बसपा नेता नागर पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बिना अनुमति के पैम्फ्लेट लगाए गए जिसके बाद नागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: बसपा ने जारी की पूर्व मंत्री समेत 5 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

एसएचओ ने रविवार को बताया कि मीरापुर शहर की सरकारी इमारतों पर बिजनौर से कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में पैम्फ्लेट्स और पोस्टर लगाने के आरोप में चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। मुजफ्फरनगर जिले के तहत आने वाला मीरापुर बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है। वहा 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का बस चले तो पत्थरबाजों भत्ता देने लगेगी: योगी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़