BSP ने उप्र की दो और सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी, उम्मीदवारों की 14वीं सूची

BSP
ANI

इसके अलावा पार्टी ने संदेश यादव को देवरिया सीट से टिकट दिया है। बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की यह 14वीं सूची है। कुशीनगर और देवरिया संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आगामी एक जून को मतदान होगा।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की दो और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, शुभ नारायण चौहान को कुशीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा पार्टी ने संदेश यादव को देवरिया सीट से टिकट दिया है। बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की यह 14वीं सूची है। कुशीनगर और देवरिया संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आगामी एक जून को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़